कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रकार वार्ता में लगाए भाजपा पर जमकर आरोप,अंकिता भंडारी और सुखवंत मामले में सीबीआई की तरफ से कोई बयान अभी तक नहीं आया – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रकार वार्ता में लगाए भाजपा पर जमकर आरोप,अंकिता भंडारी और सुखवंत मामले में सीबीआई की तरफ से कोई बयान अभी तक नहीं आया

देहरादून

उत्तराखंड पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान सीएम धामी और सरकारी तंत्र पर जमकर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में जनता के आक्रोश को देखते हुए आनन-फानन में सीबीआई जांच की आधी-अधूरी घोषणा तो कर दी गई लेकिन इस घोषणा का हश्र भी पेपर लीक केस की सीबीआई जांच की घोषणा जैसा ही हो रहा है। इन दोनों ही मामलों में सीबीआई की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है जिससे अस्पष्टता की इस पर स्थिति बनी हुई है।

शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कराने के लिए राज्य सरकार की नीयत साफ नहीं है, इसीलिए धामी सरकार जांच में पहले दिन से ही लीपापोती करती आई है। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती है तो अंकिता को न्याय दिलाने के लिए फिर से आन्दोलन शुरू किया जायेगा।

गोदियाल ने कहा कि काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण में अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई है और न ही दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है। पुलिस विभाग द्वारा मामले में लीपापोती के लिए कुछ पुलिस कर्मियों को रुद्रप्रयाग एवं चमोली भेजा गया है। उन पुलिस कर्मियों को आम जनता की सुरक्षा की बजाय मुख्यमंत्री की सुरक्षा में क्यों नहीं लगाया गया।

पीसीसी अध्यक्ष गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी की बात कहने वाली भाजपा पहले अपने गिरेवां में झांक कर देखे। गदरपुर से भाजपा विधायक अरविंद पांडेय के घर चाय पीने के लिए प्रदेश के कई भाजपा नेता उत्सुक थे। हेलीकॉप्टर भी तैयार था पर अचानक कुछ ऐसा हो गया कि प्लान कैंसिल हो गया। उन्होंने कहा कि जैसे ही अरविंद पांडे ने सीएम धामी के खिलाफ बोलना शुरू किया उसे अपने गुट में शामिल करने वालों की होड़ लग गई।

मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी होर्डिंग- पोस्टर में किसकी फोटो लगाए, ये उसकी मर्जी है पर दुष्यंत गौतम की फोटो अचानक भाजपा के बैनर-पोस्टर से गायब होना ये बता रहा है कि कहीं ना कहीं भाजपा भी ये मान रही है कि दुष्यंत गौतम ही अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी हैं और भाजपा ऐसे लोगों से इतने विलम्ब में दूरी बनाकर जनता की आंख में धूल झोकने की कोशिश है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पत्रकार वार्ता से पहले जम्मू कश्मीर के डोडा में सड़क हादसे में शहीद जवानों को लेकर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।

पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, सोशल मीडिया के अभिनव थापर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *