फ्लैट के पीछे झाड़ियों में गाय ने दिए जुड़वां बछड़े,एक घायल दूसरे स्वस्थ बछड़े को राधे कृष्णा गौ सेवा ट्रस्ट ने सुरक्षित पहुंचाया गौशाला – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

फ्लैट के पीछे झाड़ियों में गाय ने दिए जुड़वां बछड़े,एक घायल दूसरे स्वस्थ बछड़े को राधे कृष्णा गौ सेवा ट्रस्ट ने सुरक्षित पहुंचाया गौशाला

देहरादून

शनिवार को वसंत विहार स्थित सनराइज अपार्टमेंट के बगल में एक खाली प्लॉट पर गौ माता के द्वारा जुड़वा बच्चे देने की खबर मिली।

 

 

जिसमें की एक बच्चा जन्म लेते समय घायल हो गया था वहीं रहने वाले काला , अस्वाल , बर्थवाल आदि ने काफी लोगों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई रिस्पांस नहीं मिल पाया।

जब उन्होंने रीना दीदी को कॉल किया तब तुरंत एक्शन लिया गया और मौके पर पहुंच और गाय के बच्चे को गौशाला पहुंचाने के लिए लोडिंग गाड़ी का व्यवस्था कर ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद श्री राधे कृष्ण गौ सेवा ट्रस्ट के लोगों ने गौ माता और उसके बछड़ों को गौशाला भेजने का प्रबंध किया।

श्री राधे कृष्णा गौ सेवा ट्रस्ट के जयानंद और रीना दीदी ने कहा कि क्योंकि यह गाय भी किसी गाय पालने वाला द्वारा छोड़ दी गई थी क्योंकि वह दूध नहीं दे रही थी। अगर आपको कोई ऐसी गाय दिखाई दे तो या ऐसे किसी गाय वाले को आप जानते हो जो कि अपनी गाय को छोड़ देते हैं उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें या हमसे संपर्क करें जिससे की गौ माता या उसके बच्चे के जान की रक्षा हो सके।

इस रेस्क्यू में विशेष रूप से रीनादीदी और सनराइज अपार्टमेंट के निवासियों का श्री राधे कृष्ण गौ सेवा ट्रस्ट की ओर से धन्यवाद किया गया। इनके प्रयास के कारण हम यह गो सेवा करने में सक्षम हो सके और गाय के साथ उसके जुड़वा बच्चों की जान बच सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.