प्रदेश आंगनवाड़ी संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने की सक्षम अधिकारियों संग वार्ता,अधिकांश मांगे मंजूर

देहरादून

मंगलवार को आगनबाड़ी कार्यकर्ती/ सेविका /मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड की प्रदेश एवं जिला कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी के नेतृत्व में निदेशालय मे विभागीय अधिकारीयों से मुलाक़ात हुई जिसमेवाधिकांश मांगों पर सहमति बनी।

सोमवार को हजारों आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री सड़कों पर उतर आई थी और पुलिस के रोके जाने के बावजूद सीएम आवास घेराव कर दिया था हालांकि इनको पुलिस ने हाथी बड़कला बैरियर पर रोक लिया था। वहां भी इन्होंने अपनी मांगों को सीएम के समक्ष रखा था तब सीएम ने इनके प्रतिनिदंडल को अधिकारियों के समझ

श मंगलवार को रखने पर निर्देशित किया था तब संगठन ने देर शाम धरना प्रदर्शन समाप्त किया था।

मंगलवार को मुख्यमंत्री के ओएसडी इंदरजीत कढ़ाकोटी निदेशक प्रंशात आर्य , उपनिदेशक विक्रम सिंह ,डीपोओ मोहित चौधरी, डीपीओ उदय प्रताप सिंह , सीडीपीओ नीतू फूलारिया मैडम एवं प्रदेश के सभी पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे

काफी विचार एव अपनी मागों को लेकर संगठन ने अपनी बात को दृढ़ता से रखा।

निदेशक द्वारा राज्य सरकार से 140 रुपए की बढ़ोतरी को लेकर विभागीय स्तर से प्रस्ताव तैयार कर विभागीय मंत्री के सामने प्रस्तुत करने का प्रस्ताव रखा गया जिसमें अप्रैल के प्रथम वीक में मंत्री से मुलाकात का विभाग के माध्यम से टाइम लिया जायेगा

👉🏽 मानदेय जे&के के तहत मानदेय बढ़ोतरी का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे जाने का भी प्रस्ताव रखा गया

👉🏽सुपरवाइजर की अप्रैल में वैकेंसी निकालने के बात पर प्रस्ताव रखा

👉🏽आंगनवाड़ी पद खाली होने पर उसी केन्द्र की सहायिका को उसकी शैक्षिक योग्यता के साथ सीनियरिटी के हिसाब से रखा जाएगा इसका भी प्रस्ताव पारित किया

👉🏽पोषण ट्रैक्टर पर विभाग द्वारा ही सैमसंग के फोन एव विभागीय से ही 1 साल का रिचार्ज किए जाने को लेकर बात पर सहमति बनी

👉🏽फोन पर छोटी मोटी दिक्कत आने पर कोई भी मानदेय नहीं काटा जाएगा इस बात को लेकर सहमति बनी।

👉🏽हमारे से अन्य विभागों द्वारा जो भी काम लिया जाता है उसका बाद में पैसा हमको नहीं मिल पाता है, उसको विभाग द्वारा ही एकत्रित कर हमको एकमुश्त धनराशि देने की बात पर खा गया कि किसी भी विभाग का काम करने से पहले हमें सचिव द्वारा लिखित पत्र प्रेषित करने का भी आश्वासन मिला।

इस मौके पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि जितना भी संगठन से हो सका हमने किया,हमारी पेंडिंग मांगो को लेकर अभी भी संगठन संघर्षरत है,जिस तरह का जोश कल दिखाई दिया उसको लेकर विभाग भी इस बात को मान रहा है कि हमारे संगठन में वाकई एकजुटता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.