देहरादून/हल्द्वानी
हल्द्वानी में बरेली रोड पर एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे टहलने निकले लोगों ने मेडिकल चौकी से आगे सड़क किनारे एक युवक को अचेत अवस्था में पड़ा देखा तो तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना की गई, परन्तु युवक की जान नहीं बच पाई,अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस को प्रारंभिक जांच में शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले, जिससे उसकी मौत रहस्यमयी बन गई है।
मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। शिनाख्त होने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिससे मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सके।
सड़क किनारे मिली इस संदिग्ध मौत ने क्षेत्र के लोगों में दहशत फैला दी है।
पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सभी थानों में युवक की पहचान के संबंध में सूचना भेज दी गई है।