देहरादून/उत्तरकाशी
शीतलहर और संभावित बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने शुक्रवार देर शाम सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
एडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि शीत लहर एवं हिमपात वाले इलाकों में सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर समय रहते अपने-अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने सड़क विभाग को बर्फबारी से बाधित होने वाले मार्गों को पहले से चिन्हित करने और जरूरत पड़ने पर जेसीबी मशीनों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा है। पाला संभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाने और सड़कों पर चूना व नमक का नियमित छिड़काव करने के निर्देश दिए। खाद्य आपूर्ति विभाग को बर्फबारी वाले इलाकों में खाद्य रसद का पर्याप्त स्टॉक पहले से भेजने के निर्देश देते हुए पेट्रोल पंपों में ईंधन की उपलब्धता बनाए रखने और आपात स्थिति के लिए रिज़र्व स्टॉक रखने को कहा। एडीएम ने घरेलू गैस की सप्लाई भी सुचारू रखने पर भी विशेष जोर दिया।
एडीएम ने स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस और 108 सेवाओं को पूरी तरह तैयार रखने, पर्याप्त दवाएं और जरूरी उपकरण स्टॉक में रखने के निर्देश दिए। वहीं विद्युत विभाग को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में झूलती बिजली की तारों को ठीक करने और वैकल्पिक बिजली आपूर्ति की व्यवस्था रखने को कहा। जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था बनाए रखने और दूरसंचार विभाग को निर्बाध संचार सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पशुपालन विभाग को हिमपात प्रभावित क्षेत्रों में पशुचारा और दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एडीएम ने हिमपात वाले इलाकों में वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत और स्कूलों का चिन्हीकरण करने को कहा।
एडीएम ने रैन बसेरों की व्यवस्था को लेकर सम्बंधित एसडीएम और ईओ नगर पालिका,नगर पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, बिस्तर और कंबल की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें। नगर निकायों और जिला पंचायतों को ठंड से राहत के लिए अलाव जलाने हेतु पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी शीतलहर से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन तैयार रखें और आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सैटेलाइट फोन और अन्य संचार उपकरण पूरी तरह क्रियाशील रहें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित संचार संभव हो सके।
वर्चुअल बैठक में सीएमओ डॉ.बीएस रावत, ईई मनोज रावत,सीवीओ एचसी बिष्ट,आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसांई सहित सभी ईओ एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी जुड़े थे।