देहरादून/पिथौरागढ़
भारत मौसम विभाग द्वारा 28 जुलाई को जारी भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी निजी सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा सोमवार को उत्तराखंड राज्य के सभी जिले में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
जिसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।