दानीददाता द्वारा स्वयं ही श्री केदारनाथ गर्भगृह में स्वर्णमंडित करने की इच्छा जताई गई थी,सोशल मीडिया में भ्रम फैलाया जा रहा है,इस जानकारी का बीकेटीसी खंडन करती है…बीकेटीसी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दानीददाता द्वारा स्वयं ही श्री केदारनाथ गर्भगृह में स्वर्णमंडित करने की इच्छा जताई गई थी,सोशल मीडिया में भ्रम फैलाया जा रहा है,इस जानकारी का बीकेटीसी खंडन करती है…बीकेटीसी

देहरादून/जोशीमठ

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा श्री केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्णजड़ित करने पर सोशल मीडिया में फैलाये जा रहे भ्रम को षड्यंत्र का हिस्सा बताया गया है।

बीकेटीसी द्वारा कहा गया है कि दानी दाता द्वारा श्री केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्णजड़ित करने की इच्छा प्रकट की गयी थी। दानीदाता की भावनाओं का सम्मान करते हुए मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव का परीक्षण कर स्वर्णमंडित करने की अनुमति दी गयी थी।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में सुव्यवस्थित यात्रा संचालन के कारण यात्रियों और श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज हुई है। खास कर श्री केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। यह बात क्षुद्र राजनीतिक तत्वों को रास नहीं आ रही है। ऐसे तत्व यात्रा को प्रभावित करने और केदारनाथ धाम की छवि को धूमिल करने के लिए भ्रम फैला रहे हैं।

बीकेटीसी इस प्रकार का दुष्प्रचार करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करेगी और भ्रामक जानकारी फैलाने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही होगी।

श्री केदारनाथ मन्दिर के गर्भगृह की दीवारों एवं ज्वैलरी को स्वर्णमण्डित करवाये जाने का कार्य वर्ष 2022 में एक दानीदाता के सौजन्य से संपादित करवाया गया है। वर्तमान में कतिपय व्यक्तियों द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है कि रू० 1,15,00,00,000.00 (रू० एक अरब पन्द्रह करोड़ मात्र) मूल्य का सोना मन्दिर के गर्भगृह में लगाया गया है, बिना तथ्यों के भ्रामक जानकारी प्रसारित कर जनमानस की भावनाओं को आहत किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस सम्बन्ध में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति स्पष्ट करना चाहती है कि श्री केदारनाथ मन्दिर के गर्भगृह में एक दानीदाता के सौजन्य से कुल 23,777.800 ग्राम सोना लगाया गया है, जिसका वर्तमान मूल्य बाजार भाव के अनुसार लगभग रू0 14.38 करोड़ है तथा स्वर्णमण्डित कार्य हेतु प्रयुक्त कॉपर प्लेटों का कुल वजन- 1,001.300 किलोग्राम है, जिसका कुल मूल्य रू0 29,00,000.00 (रू० उनतीस लाख मात्र) है।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति ने इस सम्बन्ध में सोशल मीडिया में प्रसारित की जारी भ्रामक जानकारी का खण्डन करती है। इसके अतिरिक्त उक्त भ्रामक जानकारी फैलाने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *