उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच देहरादून कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा मुख्यमन्त्री राहत कोष हेतु एकत्रित ₹ 75000/ (पिचहत्तर हजार) की राशी का ड्राफ्ट डीएम बंसल को सौंपा

देहरादून

शुक्रवार को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच देहरादून कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा मुख्यमन्त्री आपदा कोष हेतु जिलाधिकारी के माध्यम सें फ़िलवत ₹ 75000/ (पिचहत्तर हजार) की राशी का ड्राफ्ट सौंपा , इस पर जिलाधिकारी ने सभी राज्य आंदोलनकारियों का आभार व्यक्त किया।

प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व सलाहकार केशव उनियाल के नेतृत्व मेँ ड्राफ्ट लेकर जिलाधिकारी सें मिलें औऱ राज्य आंदोलनकारियों की भावना सें अवगत कराया कि मंच राज्य हितों के साथ जनसरोकारों के लियॆ संघर्षरत तों रहता ही लेकिन जब प्रदेश मेँ कोई आपात स्तिथि आयें तों आंदोलनकारी मंच हमेशा शासन व सरकार के साथ खड़ा रहेगा।

प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व पुष्पलता सीलमाणा ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच कोविड काल के दौरान भी अपने एक माह का वेतन मुख्यमन्त्री कोष मेँ दिया बल्कि प्रेस क्लब के माध्यम सें देहरादून मेँ राशन वितरण मेँ भी पूर्ण सहयोग दिया था औऱ आज जिस प्रकार लगातार धराली पिथौरागढ़ के साथ पौड़ी औऱ थराली आदि जगह जो बरसात के मौसम की मार पड़ी हैं तों हम शिद्धत के साथ खड़े हैं।

संयोजक मोहन खत्री व सुरेश नेगी ने जिलाधिकारी को 01-सितम्बर को खटीमा के शहादत दिवस एवं राज्य आन्दोलन मेँ संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधायक स्व रणजीत सिंह वर्मा की स्मृति मेँ रक्तदान शिविर मेँ आने हेतु अनुरोध किया।

ड्राफ्ट प्रेषित करने के बाद मातृशक्ति द्वारा द्वारिका बिष्ट व राधा तिवारी ने जिलाधिकारी का धन्यवाद प्रेषित किया कि जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जो जनहित मेँ बेहतरीन प्रतीक्षालय हाल बनाया गया साथ ही आपके द्वारा लगातार जनहित मेँ जो कल्याणकारी कार्य किये जा रहें हैं उससे आम आदमी के दिलों मेँ जगह बनाने मेँ कामयाब रहें इससे प्रदेश के अन्य युवा अधिकारी भी इसका अनुसरण करेंगे जिलाधिकारी ने सभी का आभार प्रकट किया।

केशव उनियाल , पुष्पलता सिलमाना, जगमोहन सिंह नेगी , प्रदीप कुकरेती , द्वारिका बिष्ट , राधा तिवारी , मोहन खत्री , बीo डीo बौंठीयाल, रामपाल , चंद्र किरण राणा , संगीता रावत , सुरेश नेगी , विनोद असवाल , प्रभात डण्डरियाल , विजेन्द्र बहुगुणा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.