देहरादून
उत्तराखंड में इस बार दीपावली पर शराब की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है। आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, त्योहारों के 15 दिनों में प्रदेशभर में शराब की बिक्री 400 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब 25 प्रतिशत अधिक है।
अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से दीपावली के बाद तक शराब की बिक्री में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, काशीपुर और ऊधमसिंहनगर जैसे प्रमुख शहरों में शराब की कई दुकानों पर प्रीमियम और विदेशी ब्रांड की कमी तक हो गई। बीयर, वाइन और व्हिस्की तीनों कैटेगरी में इस बार बिक्री के सारे रिकॉर्ड टूट गए।
आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने बताया कि इस दीपावली सीज़न में प्रदेश को पिछले साल की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्ति हुई है।
हर साल त्योहारों के दौरान शराब की बिक्री में बढ़ोतरी होती है, लेकिन इस बार आंकड़े ऐतिहासिक रहे हैं।
वहीं मूल्य से अधिक दरों पर शराब बेचने (ओवररेटिंग) की शिकायतें मिलने पर आबकारी विभाग ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने आदेश जारी कर सभी जिला आबकारी अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अब किसी भी हालत में ओवररेटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पत्र में विभाग ने स्वीकार किया है कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद ओवररेटिंग की शिकायतें जनता से लगातार मिल रही हैं, जो अत्यंत खेदजनक और गंभीर स्थिति है। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि यदि किसी जिले में ओवररेटिंग का मामला संज्ञान में आता है तो संबंधित जिला आबकारी अधिकारी और क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी उनकी खुद की होगी। आबकारी आयुक्त ने यह भी कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।