देहरादून
तुलसी मंदिर प्रांगण में श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा भागवत कथा में व्यास सुभाष जोशी के मुखारविंद से भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कल स्मृति द्वारा भागवत को ससम्मान कलश यात्रा के साथ धूमधाम से तुलसी प्रतिष्ठान तक लाया गया था।
कथा के पहले दिन कथा के दौरान व्यास सुभाष जोशी ने भागवत महात्म्य एव धुंधकारी ओर विष्णु के अवतारों की कथा सुनाई ओर विस्तारपूर्वक बताया कि जिसके पास समय नहीं है भागवत पढ़ने का वो भागवत सुने ओर अच्छे विचार अपने जीवन के उतारे, सुंदर भजनों के साथ मंदिर प्रांगण का माहौल ओर भी ज्यादा भक्तिमय हो गया। आरती के बाद समिति द्वारा प्रसाद सभी श्रद्धालुओं को वितरित किया गया।
आज कार्यक्रम में समिति के संरक्षक सुधीर जैन, अश्वनी अग्रवाल, एम पी गोयल, अध्यक्ष रोशन राणा , संजीव गुप्ता, बाल कृष्ण शर्मा, नितिन अग्रवाल, आयुष जैन, विनय प्रजापति, गौरव जैन, राहुल माटा, शिवम् गुप्ता, विक्रम,अनुष्का राणा, कृतिका राणा , सुशील वाधवा आदि समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
