हरिद्वार
इन दिनों हरिद्वार प्रशासन पुलिस के साथ मिलकर बाकायदा चाईनीज मांझे को बेचने वाले लोगों को टारगेट करने का प्रयास करने में जुटा है। क्योंकि पिछले दिनों इस प्राणघातक मांजे ने कई लोगों की जान भी ले ली है। इस प्रकार की कई दुर्घटनाएं यहां हो चुकी हैं।
एक और घटना में हरिद्वार में श्मशान घाट के निकट एक ऊंचे पैड पर इसी मांझे में एक बाज तीन दिन पहले फंस गया था। भूखा प्यासा बाज बार अपने फंसे पंख फड़फड़ा के आते जाते लोगो को आकर्षित कर रहा था। परंतु कोई उसकी सहायता नहीं कर पा रहा था।आखिरकार वन विभाग तक किसी ने ये शिकायत पहुंचा ही दी और सक्रिय हुए विभाग ने अपनी रेस्क्यू टीम मौके पर भेज दी। विभाग के जवान ने संतन सिंह नेगी ने सीढ़ी सर्वे उपकरणों की सहायता से बाज को ऊपर से उतार लिया। उसके बाद उसके पंखों में लिपटे मांझे से उसको आजाद कराया पानी पिलाने के बाद उसको उड़ा दिया गया।