देहरादून
मंगलवार को राजपुर विधायक व पूर्व मन्त्री खजान दास द्वारा शहीदों को पुष्प चढ़ाकर नमन करते हुए शहीद स्मारक मॆं सेड निर्माण हेतु नारियल फोड़कर आधार शिला रखी।
कचहरी स्थित शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने किया एवं अध्यक्षता सम्मान परिषद कें उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल ने किया।
इस अवसर पर राजपुर विधायक खजान दास ने कहा कि हमें पूर्वजों एवं शहीदों का हमेशा स्मरण रहना चाहियॆ साथ ही और जितना भी सहयोग हम कर सकें वो हमारी जिम्मेदारी समझकर करना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि राज्य आंदोलनकारियों की भावना कें अनुरूप पहाड़ी शैली मॆं ही इस शेड का निर्माण हो इसमें कहीं भी धन की कमी नहीं होने दी जायेगी। आंदोलनकारी मंच कें सलाहकार व पिछड़ा वर्ग आयोग कें पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा एवं दून बार एसोशियन कें सचिव राजवीर ने कहा कि खजान दास सरल स्वभाव कें व्यक्तित्व हैं औऱ उन्होंने पूर्व मॆं भी शहीद स्मारक मॆं हमेशा सेवा करने कें साथ ही जनमानस से जुड़े रहते हैं। उनका राज्य आंदोलनकारियों कें प्रति सहृदयता दर्शाती हैं कि मातृशक्ति की मांग पर बडोनी जी की प्रतिमा पर छतरीनुमा सेड बनाने कें लियॆ भी निर्देश दें दिये हैं।
उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल व प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने विधायक राजपुर का आभार प्रकट किया कि आंदोलनकारी मंच की मांग को हमेशा सरलता पूर्ण किया फिर चाहे वह पूर्व मॆं दी गई कुर्सियां हो या फिर शहीद स्मारक प्रांगण मॆं सेड बनाने की मांग हो वह तत्पर रहते हैं।
आज उद्घाटन समारोह मॆं मुख्यतः राजपुर विधायक खजान दास , केशव उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , सुभाष बड़थ्वाल , अशोक वर्मा , अधिवक्ता राजवीर बिष्ट , संतन सिंह रावत , पूरण सिंह लिंगवाल , अधिवक्ता शिवा वर्मा , मोहन खत्री , धर्मानन्द भट्ट , कलम सिंह गुसांई , मोहम्मद शाहिद , अनुराग भट्ट , विनोद असवाल , सुरेश कुमार , मेहर चौहान , विपुल नौटियाल , बीर सिंह रावत , प्रभात बड़थ्वाल , चन्द्रकिरण राणा , महेन्द्र चमोली , प्रवीण गुसांई , पुष्पलता सिलमाणा , द्वारिका बिष्ट , अरुणा थपलियाल , लक्ष्मी बिष्ट , मधु थपलियाल , रामेश्वरी बिष्ट , दुर्गा ध्यानी , महेन्द्र सिंह रावत।