देहरादून
राज्य कर्मचारी सहित परिषद के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश चंद्र डबराल ने बताया कि मंगलवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के प्रथम चरण में आज की गेट मीटिंग पांचवें दिन निदेशालय रेशम तथा निदेशालय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास उत्तराखंड के प्रांगण में आयोजित की गई। जिसका नेतृत्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के महामारी श्री चक्ति प्रसाद भट्ट द्वारा किया गया।
मंगलवार की गेट मीटिंग में परिषद के प्रांतीय कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान एवं प्रदेश प्रवक्ता से सुरेश चंद्र डबराल द्वारा परिषद द्वारा चलाए जा रहा है आंदोलन के बारे में एवं परिषद द्वारा शासन और सरकार को प्रस्तुत मांग पत्र के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में परिषद द्वारा जन जागरण कार्यक्रमों के बीच चलाया जा रहा है जिससे कि सरकार पर अपनी मांगों के समर्थन में कार्रवाई हेतु दवा बनाया जा सके।
परिषद के प्रांतीय कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान तथा प्रातीय प्रवक्ता सुरेश चंद डबराल कर्मचारियों राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी भी दी गई।। परिषद के प्रांतीय महामंत्री की शक्ति प्रसाद भट्ट ने बताया कि पूरे प्रदेश के कर्मचारी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक परिषद को अपना पूर्ण समर्थन दे रहे हैं।
निदेशालय रेशम परिसर में की गई गेट मीटिंग में अधीनस्थ रेशम कार्मिक सेवा संगठन उत्तराखंड से प्रांतीय अध्यक्ष अमित शेखर सिंह नेगी, प्रांतीय महासचिव अभिषेक मलिक, प्रांतीय सचिव मनीष सती, रोमिल पांडे, सोहनलाल, बित्र कुमार, आकास वर्मा मनोज जंग पानी सुप्रिया रावत, आंचल, पूजा चौहान, वीरेंद्र, राजेश कुमार, रमेश वर्मा आदि उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर निदेशालय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के परिसर में सुपरवाइजर संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष रेखा भंडारी, प्रांतीय मंत्री विधु गुलाटी, देहरादून जिला अध्यक्ष बिदु मौर्य, जिला मंत्री अनिता पटवाल, दिशा शर्मा. रेखा पालीवाल, शिल्पा रावत, राधा पाठक, नजमा मंसूरी, पवित्र देवी आदि उपस्थित रहे। श्री डबराल ने बताया कि कल दिनांक 21 जनवरी 2026 को गेट मीटिंग का कार्यक्रम कोषागार एवं आसपास के कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
