देहरादून
वर्षों से अपनी प्रोन्नति की बाट जोह रहे वन दरोगाओं को शासन ने प्रोन्नत करते हुए लिस्ट जारी कर दी है।
उल्लेखनीय है कि 74 कार्मिकों की लिस्ट में से 22 वन कार्मिक इनमें से ऐसे हैं जो 1 साल के बाद ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं,खैर तोहफा तो सरकार ने उनको देही दिया है।