देहरादून
शहीदों को नमन…एक प्रयास
शहीदों को नमन करने और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में दून के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रमानुसार 11 बजे लोग जमा हो गए थे। लगभग साढ़े 11 बजे से पूजन शुरू किया गया।
तदोपरांत हवन का कार्यक्रम शुरू किया गया। आचार्य सुभाष जोशी और सचिव विद्वत सभा आचार्य विजेंद्र ममगाईं ने शहीदों की आत्मशांति हेतु मंत्रोच्चार करते हुए आहुति डलवाई गई और सैनिकों की लंबी उम्र की कामना की गई।
इस अवसर पर लगातार भारत के शहीद अमर रहे,उत्तराखंड के शहीद अमर रहें,उत्तराखंड जिंदाबाद,भारत माता जिंदाबाद के नारे लगते रहे।
इस अवसर पर शहीदो को नमन समिति के अध्यक्ष परवीन टीटू और सचिव मंगेश द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष इस प्रकार का आयोजन मंडल लगातार शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है। देश पर कुर्बान होने का जज्बा हर व्यक्ति में हो सकता है लेकिन जो कुर्बान हो गया वो सर्वश्रेष्ठ है। इन दिनों लोग सिर्फ मतलब के लिए बात करते हैं। परन्तु
जब देश पर जान देने की बात आती हे तो मालूम होते हुए भी आगे बढ़कर अपनी शहादत दें देने वाले को पूज्य होना ही चाहिए।
आज के दौर में छोटे बड़े का भेद भुलाकर सबके साथ चलने के लिए हमको कटिबद्ध रहना चाहिए। समाज के लिए आगे आना चाहिए। यही हमारी समिति का प्रयास है।
इस अवसर पर आयोजक मंगेश कुमार,परवीन टीटू त्यागी के साथ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष अशोक वर्मा,जनकवि डॉ.अतुल शर्मा,उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन नेगी,प्रदीप कुकरेती,
सुरेन्द्र कुमार,सोनिया आनंद,अमरजीत कौर,लक्ष्मी अग्रवाल,पूर्ण सिंह लिंगवाल,ललित श्रीवास्तव,गिरधर शर्मा,तिलकराज, गगन दीप,अरुण शर्मा, देवेंद्र कांडपाल,राजेश प्रसाद,राजेश चमोली,अरुण सजवाण,राजेंद्र खन्ना,पंडित मनोज धस्माना, एसपी सिंह,शिवा वर्मा,रोशन राणा,पंकज क्षेत्री,पुष्पलता सिलमाणा , राधा तिवारी , सुलोचना भट्ट , तारा पाण्डे , संगीता रावत , अरुणा थपलियाल , प्रभात डण्डरियाल , सरोजनी नौटियाल , देवेस्वरी रावत , पुष्पा रावत ,अनुराग भट्ट , विनोद असवाल , डा॰ अतुल शर्मा , रेखा शर्मा ,रंजना शर्मा,प्रभात डंडरियाल,वेदांत नौटियाल, करीर ,सुरेन्द्र,वासी कुमार,सोनू,गोल्डी,सुनीत कुमार,ललित मोहन,राजेश नौटियाल आदि में।