मरीजों की जान से खेल रहे,फर्जी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग का चाबुक चला,2 अस्पताल सील और 4 अस्पतालों पर हुआ 50-50 हजार का जूर्माना – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मरीजों की जान से खेल रहे,फर्जी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग का चाबुक चला,2 अस्पताल सील और 4 अस्पतालों पर हुआ 50-50 हजार का जूर्माना

देहरादून/रुड़की

सीएमओ हरिद्वार के निर्देश पर रुड़की में फर्जी तरीके से चल रहे अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

रुड़की सीएमएस संजय कंसल के साथ ही रुड़की तहसीलदार रेखा आर्य व नगर पटवारी पंकज राजपूत ने रुड़की में चल रहे फर्जी अस्पतालों पर एक के बाद एक अस्पतालों में निरीक्षण किया ,जहां अस्पतालों से रजिस्ट्रेशन दिखाने के लिए कहा गया तो वह रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा सके।

टीम ने पाया कि अस्पताल में कोई सुविधा व कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था जिस पर टीम ने दो अस्पतालों को मौके पर सील कर दिया।

बाकी चार अस्पतालों पर 50-50 हज़ार का जुर्माना लगाया गया।

बताया गया है कि कैलाश अस्पताल व जीवनदीप अस्पताल को मौके पर सील किया गया है जबकि फर्जी 4 हॉस्पिटल अवी नर्सिंग होम, डायमंड नर्सिंग होम, मां जच्चा बच्चा नर्सिंग होम व माही हॉस्पिटल पर 50-50 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *