प्रदेश में कई जगह धधके जंगल नैनीताल में वनाग्नि को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर की मांग के बाद उपलब्ध हुआ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

प्रदेश में कई जगह धधके जंगल नैनीताल में वनाग्नि को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर की मांग के बाद उपलब्ध हुआ

देहरादून/नैनीताल

बारिश व बर्फबारी न होने से उत्तराखंड में भी कई स्थानों पर गर्मी अधिकता होने लग गई है।तापमान के बढ़ जाने से कई जगह नैनीताल व आसपास के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। कई पहाड़ियों में आग लगने के चलते वन विभाग व दमकल विभाग की टीम भी कई स्थानों पर आग पर काबू पाने में असमर्थ पा रही है। जिससे जंगल जलकर राख हो रहे हैं।

हालांकि प्रशासन द्वारा अब इस आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।

शुक्रवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने झील परिक्षेत्र का निरीक्षण भी किया।

ईओ प्रशिक्षु आईएएस राहुल आनंद ने बताया कि जिलाधिकारी वंदना सिंह के आदेश पर प्रशासनिक तथा विभागीय अधिकारी अलर्ट हैं।

शनिवार की सुबह से दो हेलीकॉप्टर की मदद से नैनीझील व भीमताल झील से पानी लेकर वनाग्नि रोकथाम की पहल की जाएगी। जिसके लिए झील में नौकायन बंद करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

उत्तराखंड के वन विभाग ने कहा है कि 24 घंटों में राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में जंगल में आग लगने की 26 और गढ़वाल क्षेत्र में पांच घटनाएं सामने आईं। आग के कारण 33.34 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ।

एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल 1 नवंबर से राज्य में जंगल में आग लगने की कुल 575 घटनाएं सामने आई हैं, जिससे 689.89 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ और राज्य को ₹14 लाख से अधिक का नुकसान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.