श्री प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर सुभाष घाट हरिद्वार मे विधि विधान के साथ विशाल शिवलिंग का विसर्जन कार्यक्रम संपन्न

देहरादून/हरिद्वार

श्री प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर सुभाष घाट हरिद्वार मे विशाल शिवलिंग का विसर्जन किया गया।

सुभाष घाट पर शिवलिंग को विशेष रूप से आमंत्रित प्रकांड आचार्यों और विद्वानों द्वारा विधि विधान से पूजा कर सोमवार 3 मार्च को किया गया।

इससे पूर्व 26 फरवरी को महाशिवरात्री के अवसर पर धूमधाम के साथ शिव बारात का आयोजन किया गया। जिसको शहर क्योंकि मार्गो से निकाला गया था। शिव बारात में विभिन्न प्रकार की झांकियों और शार्क प्रसिद्ध बैंड बाजे भी शामिल किया गए थे। शिव बारात की प्रमुख झांकियों में भूत प्रेत की झांकी,काली मां की झाकी,अघोरी बारात थी। बारात मैकविशेष रूप से एक ट्रक पर बड़ी led लगाईं गई थी। जिसमें लगातार बारात की कवरेज दिखाई जा रही थी।

शिव बारात को ऑनलाइन फेसबुक,इंस्टाग्राम पर भी दिखाया गया। शिव बारात को श्री प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर सुभाष घाट हरिद्वार से शुरू किया गया था और बढ़िया बाजार हर की पैड़ी, अपर रोड ललतारौ पुल शिव मूर्ति से होते हुए वापस सुभाष घाट पर ही समाप्त किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.