अंकिता भण्डारी हत्याकांड की न्याय यात्रा को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत के आवास पर हुई इंडिया गठबंधन की बैठक,अगली बैठक सपा मुख्यालय में होगी

देहरादून

शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पहल पर अंकिता भण्डारी हत्याकांड को लेकर प्रस्तावित 8 फरवरी, 2026 की महापंचायत के संबंध में इंडिया गठबंधन के महत्वपूर्ण घटकों की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास में संपन्न हुई। जिसमें अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने के लिये विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

यह भी तय किया गया कि यह विदित है कि उपरोक्त हत्याकांड में कथित वीआईपी का नाम सर्वविदित हो चुका है और सरकार निरन्तर वीआईपी को बचाने के लिये कई तरह के हथकंडे अपना रही है। जिसमें दुबारा कराई गई एफ.आई.आर. को भी जनता उसी हथकंडे का भाग मानती है।

अंकिता भण्डारी न्याय यात्रा व विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से कमला पंत व निर्मला बिष्ट ने विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए महापंचायत के लिये सभी राजनैतिक दलों से सहयोग का आग्रह भी किया। उपस्थित सभी लोगों का मानना था कि सरकार सर्वविदित वीआईपी को बचाने का काम कर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने के लिये आश्वस्त किया। तय किया गया कि अगली बैठक 3 फरवरी को समाजवादी पार्टी के कार्यालय में आयोजित की जायेगी।

बैठक में समाजवादी पार्टी के डॉ. एस.एन. सचान, पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, सीपीआईएम नेता राजेन्द्र सिंह नेगी, कांग्रेस नेता सुरेन्द्र कुमार, सामाजिक संगठनों की ओर से रवि चोपड़ा, कामरेड जगदीश कुकरेती, सीपीएम माले के नेता इंद्रेश मैखुरी, महिला मंच संयोजक कमला पंत एवं निर्मला बिष्ट, श्री डंगवाल, ट्रेड यूनियन नेता कामरेड एस.एस. रजवार, कामरेड मनमोहन आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *