महिला कांग्रेस ने सोमवार को दिन से रात तक 3 बार किया थाने में धरना प्रदर्शन, तब जाके पुलिस ने देर रात दर्ज की रिपोर्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

महिला कांग्रेस ने सोमवार को दिन से रात तक 3 बार किया थाने में धरना प्रदर्शन, तब जाके पुलिस ने देर रात दर्ज की रिपोर्ट

देहरादून

प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड महिला कांग्रेस ज्योति रौतेला के नेतृत्व में आज उत्तराखंड महिला कांग्रेस द्वारा देहरादून स्थित कोतवाली डालनवाला में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा सार्वजनिक मंच से दिए गए उस अत्यंत शर्मनाक, अमर्यादित और निंदनीय बयान के विरोध में आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार से 20–25 हजार रुपये में लड़कियाँ लाई जाती हैं।

उत्तराखंड महिला कांग्रेस द्वारा इस बयान के विरुद्ध सोमवार दिनांक 2 जनवरी को कोतवाली डालनवाला में विधिवत शिकायत दर्ज कराई गई थी, किंतु संबंधित के विरुद्ध FIR दर्ज नहीं की गई है।

महिला कांग्रेस नकारा लगाया कि शांतिपूर्ण आंदोलन के बावजूद पुलिस द्वारा महिला कार्यकर्ताओं के साथ जोर-जबरदस्ती, अभद्रता और अमर्यादित व्यवहार किया गया। इस दौरान महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की गई तथा अत्यंत शर्मनाक रूप से कुछ महिला कार्यकर्ताओं के कपड़े तक फाड़ दिए गए।

पुलिस महिला कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई। वहां से रिहा किए जाने के बाद जब वे पुनः कोतवाली डालनवाला पहुँच गई, तो पुलिस द्वारा उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर ऋषिकेश ले जाया गया।

ऋषिकेश पहुँचने के बाद वाहन को पुनः देहरादून की ओर मोड़ दिया गया और महिला कार्यकर्ताओं को वापस पुलिस लाइन में छोड़ दिया गया।

इसके उपरांत महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता तीसरी बार फिर से कोतवाली डालनवाला पहुँचीं और FIR दर्ज किए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गईं। इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी धरना स्थल पर पहुँच गए। रात लगभग 10:30 बजे तक महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता लगातार धरने पर डटी रहीं। महिला कांग्रेस के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौके पर एकत्र हो।गए थे। बढ़ते दबाव के चलते सीओ सिटी एवं एसपी सिटी थाना डालनवाला और थानेदार पहुँचे और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा महिला कांग्रेस अध्यक्ष से वार्ता की।

पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि देहरादून के एसएसपी द्वारा अल्मोड़ा के एसएसपी को पत्र भेजकर मामले में शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। इस पर पूर्व सीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि 17 जनवरी तक महिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दी गई शिकायत पर अल्मोड़ा के एसएसपी द्वारा गिरधारी लाल साहू के विरुद्ध FIR दर्ज नहीं की जाती है तो 18 जनवरी को देहरादून स्थित एसएसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इसके उपरांत धरना स्थगित कर दिया गया।

इस मौके पर पूर्व विधायक , संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी, महानगर देहरादून अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी, वरिष्ठ नेता संजय शर्मा, बब्बन सती, अमरजीत सिंह, यशपाल चौहान, अश्विन बहुगुणा सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण एवं सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *