देहरादून/हल्द्वानी
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक ऐसा मामला सामने आया जिसको सुनकर नोकरो से लोगो का विश्वास उठ जाएगा।
घटना के खुलासे ने लोगों को चौंका दिया है। दरअसल हल्द्वानी में एक नौकरानी ने अपने मालिक को ही लाखों का चूना लगाया है ।जानकारी के अनुसार नौकरानी पिछले कई सालों से लगातार मालिक के वहां चोरी करती रही थी और यही चोरी धीर धीरे लाखों में पहुंच गई।
मालिक को जब इस बात का इल्म हुआ तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में की तो पता चला कि नौकरानी ने अपने मालिक के वहां कई साल नौकरी करते हुए थोड़ा-थोड़ा कर लाखों रुपये की चोरी कर डाली थी और चोरी की रकम अपने बैंक अकाउंट में जमा करा रही थी। पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की तफ्तीश में नौकरानी के अकाउंट में 630000 रुपए जमा होना पाया जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में बैंक से संपर्क कर खाते को सीज़ करने की गुजारिश की है।
हल्द्वानी निवासी डॉक्टर दंपति ने aअपने वहां काम करने के लिए 2019 में मधु नाम की महिला को रखा था और उसे 4500 महीना तनख्वाह पर अपने वहां घरेलू काम करने के लिए रखा था। मधु भी ठीक ठाक काम करती रही, हालांकि दंपति के घर से थोड़ी-थोड़ी नगदी गायब होती रही। जिस पर पहले दंपति ने कोई खास ध्यान नहीं दिया लेकिन धीरे-धीरे दंपति को नौकरानी पर शक होने लगा।
फिर अचानक 2022 में डॉक्टर दंपति ने अपने घर में 10 लाख रुपये कैश ला कर रखा जिसे वह घर में छोड़कर अपने काम पर चले गए। जब हफ्ते भर बाद उन्होंने रकम को निकाल कर गिना तो उसमें 4 लाख 70 हजार रुपये कम पाए। जिसके बाद उन्हें नौकरानी पर शक हुआ और उन्होंने अपने घर में अपना हिडिन कैमरा अलमारी में रिकॉर्डिंग मोड पर लगा कर रख दिया और अलमारी में 7500 रुपये भी रख दिए। फिर उन्होंने शाम को आकार चेक किया तो नौकरानी मधु अलमारी से चोरी करते हुए पाई गई।
इसके बाद डॉक्टर दंपति ने हल्द्वानी कोतवाली में अपने घर में 3 साल में 1100000 रुपये चोरी होने की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो नौकरानी के बैंक अकाउंट में 6 लाख 30 हजार रुपये होना पाया गया । पुलिस ने इस रकम को बैंक से फ्रीज करने को कहा है नौकरानी ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है और कहा है कि वह पिछले 3 साल से लगातार इस घर में चोरी कर रही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया ।