देहरादून/ केदारनाथ
श्रीकेदारनाथ धाम में शुक्रवार को दीपावली से पहले श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी )तथा केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों की शीर्ष संस्था श्री केदार सभा की बैठक बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी तथा केदार सभा पदाधिकारियों की उपस्थिति में सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
बैठक में देश विदेश से श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों को सरल सुगम दर्शन व्यवस्था,श्री केदारनाथ धाम में धार्मिक रीति परंपराओं, हक हकूकों के सरंक्षण, पूजा-अर्चना, निर्माण कार्यों, मंदिर के निकट रील बनवाने हेतु वीडियो ग्राफी, फोटोग्राफी पर नियंत्रण सहित यात्रा व्यवस्थाओंं पर वृहत्त चर्चा हुई।
श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने केदारनाथ धाम से बताया कि श्री केदारसभा के साथ बीकेटीसी की बैठक सौहार्दपूर्ण रही है श्री उन्होंने कहा केदारनाथ तीर्थ पुरोहित श्री केदारनाथ तीर्थयात्रा के अभिन्न अंग है तथा बीकेटीसी परिवार के सदस्य भी है।
इस यात्रा वर्ष भी बीकेटीसी तथा श्री केदार सभा के सामंजस्य से ही श्री केदारनाथ यात्रा सकुशल चल रही है अभी तक रिकार्ड 1720855 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए है कहा कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर को बंद हो रहे है प्रसन्नता का विषय है कि सभी के आपसी सहयोग से यात्रा संपन्न होने के निकट है।
कहा कि तीर्थयात्रियों की सुविधा एवं धार्मिक व्यवस्थाओं के सौहार्दपूर्ण संचालन के उद्देश्य से श्री केदार सभा और श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं श्रीकेदार सभा के प्रतिनिधियों ने कहा कि धार्मिक परंपराओं की गरिमा के साथ यात्रियों की सुविधा कार्ययोजना पर कार्य होंगे साथ ही तीर्थयात्रियों को सरल सुगम दर्शन व्यवस्था, आवास एवं पेयजल ,स्वच्छता, अलाव व्यवस्था संबंधी सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु कपाट बंद होने तक लागातार कार्य किये जायेंगे। जिसमें स्थानीय लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी
बैठक में बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण, बीकेटीसी सदस्य प्रह्लाद पुष्पवान,बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी/ कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल,श्री केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, मंत्री राजेन्द्र तिवारी, तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी,पंकज शुक्ला,संजय तिवारी, अंकित सेमवाल, अनिल शुक्ला उमेश पोस्ती, प्रदीप शुक्ला प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान सहित बड़ी संख्या में तीर्थपुरोहित एवं हकहकूकधारी, बीकेटीसी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।