मौसम विभाग ने अतिवृष्टि के पूर्वानुमान के चलते 17 की रात से 20 अप्रैल तक उत्तराखण्ड के 11 जिलों में सावधानी बरतने के निर्देश जारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मौसम विभाग ने अतिवृष्टि के पूर्वानुमान के चलते 17 की रात से 20 अप्रैल तक उत्तराखण्ड के 11 जिलों में सावधानी बरतने के निर्देश जारी

देहरादून

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले 4 दिन जमकर बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते आज 11 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है तो कल से तीन दिन तक सभी जिलों में बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों से सावधान और सतर्क रहने को कहा गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल के छह और कुमाऊं मंडल के पांच जिलों में बारिश हो सकती है। वही शुक्रवार यानी कल राज्य के सभी जिलों में बारिश होगी जिसका सिलसिला 20 अप्रैल तक जारी रहेगा। जिसके बाद 21 अप्रैल से मौसम थोड़ा राहत देगा। साथ ही 21 अप्रैल को सिर्फ 3 जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है।

दिए गए निर्देशों के क्रम में…

उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा दिनांक 17.04.2025 को अपराह्न 1:00 बजे, जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 18.04.2025 को जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून तथा पौड़ी में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी./घंटा), दिनांक 19.04.2025 को जनपद देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर एवं हरिद्वार में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ओलावृष्टि एवं कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी./घंटा से 50-60 किमी./घंटा से 70 किमी./घंटा) साथ ही जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ओलावृष्टि एवं कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी./घंटा) तथा दिनांक 20.04.2025 को जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर एवं हरिद्वार में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी./घंटा) की सम्भावना व्यक्त की गई है।

गयी है। इस स्थिति में अपने जनपदों में निम्न सावधानियाँ सुनिश्चित करने का कष्ट करें…

1. प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरता जाये।

2. किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जायें।

3. आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।

4. NH. PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।

5. समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।

6. समस्त चौकी/थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।

7. उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाईल / फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे।

8. अधिकारीगण बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में

9. अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे। फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जायें।

10. विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जायें।

11. असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति न दी जाये।

12. सम्बन्धित जनपदों के जिला सूचना अधिकारी उक्त चेतावनी /सूचना को आम जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे व आम जनमानस को सूचित किया जायें कि वह इस अवधि में अनावश्यक घर से बाहर न निकले।

13. भू-स्खलन के लिए संवेदनशील मार्गों पर पहले से ही उपकरणों की उचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.