देहरादून
पड़ोसी राज्यों के साथ ही देवभूमि उत्तराखंड में भी लगातार बदलते मौसम ने मुश्किल खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं।
आगामी दिनों में भी मौसम विभाग ने राज्य भर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम।विभाग ने अगले कुछ दिनों तक अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, वहीं कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश का भी पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया है कि प्रदेश के दोनों मंडलों में 18 सितंबर तक बारिश से राहत नहीं मिल पाएगी।
शनिवार को मौसम विभाग ने जानकारी दी कि गढ़वाल मंडल के देहरादून और पौड़ी गढ़वाल जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
इसके अलावा उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और अल्मोड़ा जिलों में भी अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
आगामी दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार, 14 सितंबर को सभी जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश
वहीं सोमवार, 15 सितंबर को देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में बारिश का ज्यादा असर देखने को।मिल सकता है।