देहरादून/उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिला कई बार आपदाओं से जूझ चुका है इसे में भूकम्प से होने वाले संभावित नुकसान को कम करने और आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की तैयारी सुनिश्चित करने को लेकर गुरुवार को राज्य आपदा परिचालन केंद्र देहरादून से जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भूकम्प मॉक अभ्यास की टेबल टॉक बैठक हुई।
बैठक में भूकम्प मॉक अभ्यास के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा जनपदों में प्रस्तावित भूकम्प मॉक अभ्यास की तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
टेबल टॉक मॉक अभ्यास में भूकम्प के दौरान सभी हितधारकों की तैयारी,समन्वय एवं प्रतिक्रिया क्षमता का आकलन और सुदृढ़ीकरण करने पर बल दिया गया। इसके साथ ही जनजागरूकता बढ़ाने, सुरक्षित निकासी के अभ्यासों को सुनिश्चित करने,संचार प्रणालियों के परीक्षण एवं सुधार तथा समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई।
जनपद उत्तरकाशी की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य ने बताया कि भूकम्प मॉक अभ्यास की प्रस्तावित तिथि 15 नवम्बर को जनपद में सात स्थानों को चिन्हित किया गया है,जहां मॉक अभ्यास आयोजित किया जाएगा। जिसमें आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारी,एनजीओ आदि मॉक अभ्यास में भाग लेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह,अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा,उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाई, इंस्पेक्टर संचार सचिन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
