विपक्ष के बोलने के अधिकारों पर लगाई जा रही है रोक,जनता से जुड़े विकास कार्यों को लेकर भी कोई चर्चा नहीं की गई..MLA विजय बहादुर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

विपक्ष के बोलने के अधिकारों पर लगाई जा रही है रोक,जनता से जुड़े विकास कार्यों को लेकर भी कोई चर्चा नहीं की गई..MLA विजय बहादुर

देहरादून/हरिद्वार

ज्वालापुर से विधायक रवि बहादुर ने हरिद्वार प्रैस क्लब में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि गैरसैण के भराड़ीसैन में विधानसभा का मानसून सत्र एक ही दिन में समाप्त कर दिया गया है। जिससे विपक्ष के बोलने के अधिकारों पर रोक लगायी जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता के हितों में विकास कार्यों पर चर्चा सत्र में होनी चाहिए। प्राईवेट माइनिंग पर सवाल जवाब होने चाहिए थे। लेकिन नियमावली के तहत सत्र को चलने ही नहीं दिया जा रहा है। गैरसैण सत्र में जनता के सवालों एवं विकास कार्यो को रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है।

विधायक रवि बहादुर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग एवं टेंडर प्रक्रिया को लेकर सत्र में प्रश्न उठाए जाते। लेकिन एक ही दिन में सत्र को समाप्त कर दिया गया जिससे ऐसा लगता है कि पैसे की बर्बादी ही की जा रही है। मानसून सत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की चर्चा भी नहीं हो पायी प्रस्ताव पर नहीं बोलने दिया गया।

जबकि विपक्ष पर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। विपक्ष शालीनता के साथ अपनी जिम्मेदारी को सत्र में निभाता है। उसके बावजूद भी बोलने के अधिकारों को छीना जा रहा है।

प्रदेश में अवैध उगाही, भ्रष्टाचार, ऊर्जा निगम, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर भी चर्चा ना होना प्रदेश की जनता के लिए दुखद है। उन्होंने कहा कि सत्र के नाम पर पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है। प्रदेश की जनता राज्य का विकास चाहती है।

जनता के हितों के सवालों पर भी जनप्रतिनिध अपनी बात नहीं रख पाए जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रैसवार्ता में अनिल भास्कर, हिमांशु बहुगुणा, अमन, अंकित, विशाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.