25 वर्षों और वर्तमान सरकार की उपलब्धियां को लेकर प्रदेश भर में 2 से 11 नवंबर के बीच संगठन और सरकार की होगी पत्रकार वार्ता

देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार और संगठन 25 वर्षों और वर्तमान सरकार की उपलब्धियां को लेकर पत्रकार वार्ता के माध्यम से जनता के बीच पहुंच रही है। स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष कार्यक्रमों के क्रम में प्रदेश भर में ये प्रेस कॉन्फ्रेंस 2 से 11 नवंबर के मध्य सम्पन्न होंगी।

प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि पत्रकार वार्ता शृंखला की शुरुआत 2 नवंबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून से करने वाले हैं। इन सभी कॉन्फ्रेंस में राज्य की अब तक की विकास यात्रा के साथ वर्तमान सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी कि आगामी 25 वर्षों में उत्तराखंड कैसा होगा और उसका किस तरह का योगदान विकसित भारत निर्माण में होना चाहिए। सरकार और संगठन की कोशिश है कि इस गौरवशाली अवसर को समूचे प्रदेश में उत्साह से मनाए और सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण हो। ताकि रजत वर्षों की उपलब्धि और अनुभव से हमे स्वर्णिम दौर लाने की दिशा में अधिक तेजी से आगे बड़ें है।

मुख्यमंत्री के उपरांत 3 एवं 4 नवम्बर के विशेष सत्र को छोड़कर अन्य दिनों में पत्रकार वार्ता कार्यक्रमों की रूपरेखा कुछ इस तरह से है।

उत्तरकाशी में मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी,चमोली में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, टिहरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, देहरादून ग्रामीण और ऋषिकेश में दायित्वधारी ज्योति प्रसाद गैरोला, हरिद्वार में लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, रुड़की और कोटद्वार में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, हल्द्वानी में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं दायित्वधारी बलराज पासी अलग अलग तिथि में पिथौरागढ़ में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, बागेश्वर के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, अल्मोड़ा में केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, चंपावत में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, काशीपुर एवं रुद्रपुर में दायित्वधारी अनिल डब्बू।

Leave a Reply

Your email address will not be published.