प्रधानाचार्य परिषद ने पीटीए शिक्षकों की मांगों का समर्थन करते हुए शिक्षा मंत्री को पीटीए शिक्षकों की मांगो को निस्तारित कर धरना समाप्त करवाने हेतु किया अनुग्रह

देहरादून

उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारियो द्वारा दिनांक 16 मई 2025 को शिक्षा मंत्री को अपने मांग पत्र के माध्यम से निर्देशक माध्यमिक शिक्षा के परिसर में अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के पीटीए शिक्षकों के द्वारा अपने मांगों के समर्थन में चल रहे 41 वे दिन से धरना अभी तक शांतिपूर्वक चल रहा है।

इस संबंध में प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक एवं अध्यक्ष प्रकाश चंद सुयाल द्वारा पीटीए शिक्षकों की मांगों का समर्थन करते हुए शिक्षा मंत्री को मांग पत्र के माध्यम से पीटीए शिक्षकों के मांगो को शीघ्र निस्तारित करते हुए धरने को समाप्त करने के लिए अनुग्रह किया है।

शिक्षा मंत्री द्वारा निदेशक को उत्तराखंड में कार्यरत पीटीए शिक्षकों के सृजित्त पदों के सापेक्ष पत्र जारी कर दिया है। उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद द्वारा माननीय शिक्षा मंत्री को यथाशीघ्र उत्तराखंड के पीटीए शिक्षकों को राजकीय मानदेय की परिधि में लाने हेतु एवं धरना समाप्त करने हेतु त्वरित कार्रवाई के लिए अनुरोध किया है । जिसपर शिक्षा मंत्री ने यथाशीघ्र कार्य करने का आश्वासन दिया है। जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र सुयाल एवं प्रदेश महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.