राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगे सहकारी समितियों के उत्पाद,सहकारिता ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सबल..डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून/उत्तरकाशी

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को जनपद मुख्यालय के रामलीला मैदान में आयोजित सहकारिता मेले के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। यह मेला सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी बैंकों के द्वारा उत्तराखंड की सहकारिता समितियों को एक साझा मंच प्रदान करने, उनके उत्पादों को प्रदर्शित करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

डॉ. रावत ने मेले में लगे 30 से अधिक स्टॉलों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प, जैविक कृषि उपज, और दुग्ध सहकारिता समितियों के उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई।

उन्होंने पहाड़ी उत्पादों के लिए विशेष ब्रांडिंग की सराहना की और अधिकारियों को इन उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुँचाने के लिए कारगर योजनाएँ बनाने के निर्देश दिये।

अपने संबोधन में, सहकारिता मंत्री ने सहकारिता को गरीबों और वंचितों की आर्थिक सबल बताया। कहा कि सहकारिता आंदोलन एक मजबूत आधार है जो प्रत्येक गाँव और प्रत्येक परिवार को आत्मनिर्भर बना सकता है। सरकार सहकारिता क्षेत्र के आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने युवाओं से रोजगार सृजन के लिए सहकारिता क्षेत्र से जुड़ने का आह्वान किया।

डॉ. रावत ने इस सफल और भव्य आयोजन के लिए सहकारिता विभाग और सभी प्रतिभागी समितियों को हार्दिक बधाई दी। कहा कि ऐसे मेले जागरूकता फैलाने और सहकारिता समितियों के उत्पादों को उचित मूल्य दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे सहकारिता आंदोलन को सफल बनाने में अपना योगदान दें और इन स्थानीय, गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को खरीदकर ग्रामीण आजीविका को सशक्त करें।

अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर जनपद मुख्यालय के रामलीला मैदान में आयोजित यह सहकारिता मेला 13 से 19 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है । सहकारिता मेले में प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यशालाये , विभिन्न प्रतियोगिताएं, मनोरंजन एवं झूले, फूड स्टॉल के अतरिक्त विभिन्न उत्पादों और सेवाओं के स्टालों की भी व्यवस्था की गई है।

मंत्री रावत द्वारा दीन दयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत विभिन्न लाभार्थियों को 2 से 5 लाख रुपए तक के 32.5 लाख के 10 चेक तथा पुजार गांव,फोल्ड और जाखोल में माइक्रो एटीएम खोने जाने के प्रमाणपत्र वितरित किए एवं जनपद में दीन दयाल योजनांतर्गत वित्तपोषित उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 किसानों और 3 स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री द्वारा धारी काफनौल,संकरी और कोडधार में कॉपरेटिव बैंक की शाखाएं खोले जाने एवं महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाए जाने हेतु 21 हजार से 1 लाख रुपए तक के बिना गारंटी के ऋण सुविधाओं की शुरुवात करने की भी घोषणा की।

गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए ग्रामीण आजीविका में सहकारिता को अत्यंत महत्पूर्ण बताया एवं सरकार द्वारा वित्तपोषित योजनाओं का लाभ की पहुंच जन जन तक पहुंचाए जाने का आवाहन किया। मंत्री मुख्यालय स्थित कीर्ति इंटर कॉलेज पहुंचे जहां बच्चों को स्वदेशी शपथ दिलाई गई एवं बच्चों , शिक्षण एवं अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामूहिक गान किया। इस दौरान मंत्री द्वारा छात्रावास की मरम्मत एवं कंप्यूटर लैब के उच्चीकरण किए जाने के निर्देश दिये।

इस दौरान गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान,जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान,दर्जधारी राज्यमंत्री रामसुंदर नौटियाल,जगत सिंह चौहान,ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार, ममता पंवार, जिलाध्यक्ष बीजेपी नागेंद्र चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान ,निवर्तमान अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लिo विक्रम सिंह रावत, सुभाष चंद्र रमोला,पूर्व उपाध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि. बलबीर सिंह चौहान, निवर्तमान जिलाध्यक्ष बीजेपी सतेंद्र राणा, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य,पुलिस अधीक्षक कमलेश , सीडीओ जय भारत सिंह,एडीएम मुक्ता मिश्र,निदेशक राष्ट्रीय आवास सहकारी संघ विजय संतरी सहित विभिन्न गणमान्य एवं जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.