दिनदहाड़े हुई डकैती से मचा हड़कम्प,ज्वेलरी शॉप मालिक की दिलेरी से एक बदमाश पुलिस के कब्जे में बाकी 5 फरार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दिनदहाड़े हुई डकैती से मचा हड़कम्प,ज्वेलरी शॉप मालिक की दिलेरी से एक बदमाश पुलिस के कब्जे में बाकी 5 फरार

देहरादून/हरिद्वार

 

कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत L -83, शिवालिक नगर स्थित अमन ज्वेलर्स शोरूम में करीब 1:40 पर हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया।

 

बुधवार को दिनदहाड़े लूट की घटना से बाजार के व्यापारियों में खौफ का माहौल बन गया है। हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवालिक नगर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

 

पुलिस के अनुसार 6 हथियारबंद बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप में लूटपाट करने के दौरान विरोध जताने पर ज्वैलर प्रदीप के सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया।

पीड़ित ज्वैलर प्रदीप ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार 6 बदमाश अचानक उनकी दुकान में घुस गए। 3 बदमाश के हाथ में देशी तमंचे लहराते हुए दुकान में घुस कर लूटपाट करने लगे, इस दौरान विरोध जताने पर ज्वैलर प्रदीप को सिर में तमंचे की बट मारकर बदमाशो ने घायल कर दिया। जब बदमाश उन्हें घायल कर ज्वैलरी भरकर भाग रहे थे तभी शोरूम मालिक प्रदीप कुमार अपनी जान की परवाह किये बगैर, साहस का परिचय देते हुए सीधे डकैतों से भिड़ गए एवं अन्य की मदद् से मौके से एक बदमाश नितिन पुत्र राकेश निवासी हरिनगर पुरकाजी, मुजफ्फरनगर यूपी को पकड़ लिया। लेकिन उसके अन्य 5 साथ बदमाश फरार हो गए।

 

आसपास मौजूद लोगो की मदद से बदमाश की जमकर पिटाई करने बाद पुलिस को सौंप दिया गया। लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर अपने कब्जे में ले लिया। बदमाशों की घेराबंदी के लिए आसपास के इलाके की कांबिंग जारी है। हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और बदमाशों को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.