देहरादून/हरिद्वार
बुधवार को SDRF उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों द्वारा कांवड़ मेले के दौरान कांगड़ा घाट पर नियुक्त रहते हुए कुल 29 कांवड़ियों को डूबने से बचाया गया है, बचाये गए कांवड़ियों में सबसे ज्यादा 20 हरियाणा के , 1 उत्तर प्रदेश का और दिल्ली के 9 कांवड़िये है।
2024 के कांवड़ मेले के दौरान SDRF की सतर्कता व तत्परता से अब तक 161 कांवड़ियों को नया जीवन मिला है। SDRF जवानों के समर्पण व कर्तव्यनिष्ठा की घाट पर मौजूद कावड़ियों, स्थानीय व्यक्तियों तथा परिजनों द्वारा सराहना की है।
हरिद्वार में तैनात की गई एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम..
1. SI पंकज सिंह खरोला
2. HC आशिक अली
3. HC जितेंद्र रावत
4. CT प्रदीप रावत
5. CT अनिल कोटियाल
6. CT रजत तोमर
7. Ct सुरेंद्र सिंह
8. Ct शिवम
9. FM संदीप सिंह
10. FM लक्ष्मण सिंह
11. मनोज कुमार
12. टेक0 सुमित।