राज्य स्थापना दिवस की सिल्वर जुबली 1 से 9 अक्टूबर तक दिव्य और भव्य होगी,जिसमें देश के राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी समेत प्रदेश और देश के कलाकार करेंगे शिरकत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राज्य स्थापना दिवस की सिल्वर जुबली 1 से 9 अक्टूबर तक दिव्य और भव्य होगी,जिसमें देश के राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी समेत प्रदेश और देश के कलाकार करेंगे शिरकत

देहरादून

उत्तराखण्ड़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में सिल्वर जुबली समारोह 1 से 9 नवंबर तक भव्य आयोजन किया जाएगा।

प्रत्येक दिन अलग-अलग विषय की थीम पर आधारित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। देश भर के नामी शास्त्रीय एवं अन्य विधा के कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से पूरे समारोह के दौरान रोजाना अपनी एक से एक प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान पहली बार देहरादून कॉमेडी फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाएगा जिसका उद्घाटन प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी उद्घाटन करेंगे। इस फेस्ट में कपिल शर्मा नाइट फेम सुनील ग्रोवर-किकू शारदा-कृष्णा अभिषेक,स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान भी अपनी परफॉर्मेंस देंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस ऐतिहासिक पल को अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में आवाम के सामने पेश करना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी मुख्य आयोजन (9 नवंबर) में शामिल होना तय है।

सचिव (धर्मस्व-संस्कृति) युगल किशोर पंत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूरे समारोह को “निनाद” नाम दिया गया है।

इसके पहले दिन लोक नृत्य प्रस्तुति, सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं रामेश्वरी भट्ट के जागर गायन, नागालैंड की प्रस्तुति यूलिखेरी, विख्यात गायक सुरेश बाडेकर की पेशकश लोगों का मनोरंजन करेंगी। 2 नवम्बर को लोक नृत्य प्रस्तुति, हिमाचल के सांस्कृतिक दलों की नाटी प्रस्तुति, नृत्यांगन संस्था का गंगा अवतरण की प्रस्तुति, उत्तराखण्ड में सिनेमा विषय पर पैनल Discussion होगा।

कमला देवी का लोक गायन,विपुल राय की सिम्फनी ऑफ हिमालयाज की प्रस्तुति,नरेन्द्र सिंह नेगी का लोक गायन दूसरे दिन का आकर्षण साबित होंगे। सचिव ने बाकी दिनों के आयोजनों की जानकारी भी दी। जो उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (9 नवंबर) तक चलेंगे। देश के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक और शास्त्रीय कलाकार रोजाना अपनी पेशकश देंगे।

डॉ. सोनल मानसिंह और पांडवाज बैण्ड की प्रस्तुति भी दी जाएगी। कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा। सरकार के साथ ही अन्य गैर सरकारी संस्थाएं भी सिल्वर जुबली समारोह में अहम योगदान दे रही हैं। IHM परिसर गढ़ी कैंट में देहरादून कॉमेडी फेस्टिवल का 3 दिनों तक आयोजन किया जाएगा। कपिल शर्मा शो के डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर भरत कुकरेती इसका आयोजन कर रहे।

भरत देहरादून के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर से प्रेरित हो के उन्होंने भी सिल्वर जुबली समारोह को देश-विदेश के नामी हास्य कलाकारों की पेशकश से सजाने का फैसला किया। सुनील ग्रोवर-कृष्णा अभिषेक-किकू शारदा-स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान और तमाम अन्य स्थानीय कलाकार मनोरंजन का बाजार सजाएँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *