चली गोली आवाज आई लेकिन जिस पर चली गोली बचा सुरक्षित ,पुलिस तलाश में जुटी आखिर किसने की रात के अंधेरे में फायरिंग,कहीं आपसी रंजिश का मामला तो नहीं

देहरादून

उत्तराखंड की राजधानी दून के पतेलनगर एवम बसंत विहार सीमा क्षेत्र में मंगलवार की रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पुलिस की फायरिंग होने की खबर मिली है।

सूचना मिलते ही तत्काल बसंत विहार पुलिस मौके पर जा पहुंची और आसपास क्षेत्र के लोगों से पूछताछ शुरू की गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आसपास के लोगों ने बताया कि जीएमएस रोड पर होटल सैफरन लीव के पास फायरिंग किए जाने की आवाज सुनाई दी थी, जबकि जिस व्यक्ति पर फायर किया गया वह पूरी तरह से सुरक्षित है।

बसंत विहार पुलिस के अनुसार आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्थिति का अवलोकन किया जा रहा है और जल्द ही फायरिंग करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की किन कारणों से व्यक्ति पर फायरिंग की गई। पूछताछ की जारी है।

पुलिस के अनुसार मामला आपसी विवाद से संबंधित भी हो सकता है जिसकी संभावना ज्यादा है।

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं फायरिंग करने वाले को जल्द ही चिन्हित करके सलाखों के पीछे भेजने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.