10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण,बहु कानून व पेंशन आदि समस्याओं को लेकर जल्द मिलेंगे राज्य आंदोलनकारी राज्य के ग्रह व मुख्य सचिव से – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण,बहु कानून व पेंशन आदि समस्याओं को लेकर जल्द मिलेंगे राज्य आंदोलनकारी राज्य के ग्रह व मुख्य सचिव से

देहरादून

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा राज्य हितों एवम राज्य आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर बैठक आहूत की गई।

आज बैठक में राज्य राज्य सरकार से पुराना भू कानून रद्द कर जल्द हिमाचल की तर्ज पर भू कानून लागू करे और मूल निवास की व्यवस्था बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाय।

बैठक का संचालन डी एस गुसाई व अध्यक्षता जगमोहन सिंह नेगी ने की। बैठक में तय किया गया कि संगठन अगले 15/20 दिनो में जल्द शासन में गृह सचिव या मुख्य सचिव से मिलकर राज्य आंदोलनकारियों के 10% क्षेतीज आरक्षण व जारी शासनादेश पर कोई क्रियान्वन न होने पर अवगत कराएगा। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा घोषणाओं के शासनादेश को लागू कराने हेतु चर्चा होगी।

सभी राज्य आंदोलनकारियों ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एक माह के धरने के अंतराल में शासन प्रशासन से लेकर सरकार के किसी भी जनप्रतिनिधि ने आकर संज्ञान नही लिया।

राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारियों की 1 व 2 सितंबर की शहादत दिवस पर देहरादून व मसूरी प्रतिभाग करेगा और मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे।

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने बजट की कमी को लेकर भी नाराजगी दिखाई क्योंकि पिछले तीन माह से उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों की सम्मान पेंशन जारी नही हुई है।

प्रदीप कुकरेती ने बताया कि शहीद परिजनों से लेकर कई लोग इसी पेंशन से अपनी घर की आर्थिकी चला रहे है।

पूर्व में निर्बाध रूप से प्रति माह पेंशन सीधे खाते में जारी हो जाया करती थी परन्तु वर्ष 2022 से बजट की समस्या उत्पन्न हो गई है।

आज बैठक में मुख्य रूप से सुशीला बलूनी , जगमोहन सिंह नेगी , रामलाल खंडूड़ी , उर्मिला शर्मा , प्रदीप कुकरेती , डीo एसo गुसाईं, विक्रम भण्डारी, रुकम पोखरियाल , सुरेश नेगी , बीर सिंह रावत , बलबीर सिंह नेगी , युद्धवीर सिंह चौहान , गुलाब सिंह , गणेश डंगवाल , नवनीत गुसाईं , क्रांति कुकरेती , अम्बुज शर्मा , रामकृष्ण , सूर्या बमराडा , हेमन्त मंझखोला , राजेश पांथरी , धर्मेन्द्र सिंह , प्रभात डंडरियाल , सुमित थापा (बंटी) ,मोहन खत्री , लोक बहादुर थापा , विजय बलूनी (पिंकी) , मनोज नोटियाल , प्रमोद पंत , पुष्कर बहुगुणा , विपिन नेगी , पुष्पलता सिलमाना , मुन्नी खंडूड़ी , बिष्ट सुलोचना भट्ट , उर्मिला शर्मा , राधा तिवारी , सरोज रावत , अरुणा थपलियाल , कृष्णा खत्री ,रेनू नेगी , बिना थपलियाल , मनोज नोटियाल , प्रमोद पंत , पुष्कर बहुगुणा , विपिन नेगी , सतेन्द्र नोगाई, सुनील जुयाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *