देहरादून
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्षों, क्षेत्र पंचायत प्रमुखों और अन्य पदों पर 14 अगस्त को चुनाव कराने की घोषणा कर दी है।
प्रदेश के चुनाव आयोग के मुताबिक 11 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और 12 अगस्त को नाम वापसी की अंतिम तिथि तय की गई है। वहीं मतदान 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा और उसी दिन मतगणना भी पूरी कर ली जाएगी।
आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित जिलों में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।
दूसरी तरफ राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह चुनाव केवल उन्हीं जिलों में कराया जाएगा, जहां इन पदों पर चुनाव कराना शेष है या कार्यकाल पूर्ण हो चुका है।
बताते चलें कि चुनाव में आरक्षण व्यवस्था यथावत लागू रहेगी। आयोग ने संबंधित जिला अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं।