प्रेस विज्ञप्ती
आपके सम्मानित मीडिया संस्थान से निवेदन करना है कि कल दिनांक 4 मई दिन रविवार को प्रात: 10 बजे माता वाला बाग अखाड़ा व मन्दिर बचाओ समिति के बेनर तले हरे पेड़ो के कटान के विरोध में एक शान्ति पूर्ण पैदल मार्च शिवाजी धर्मशाला से होते हुए वापस माता वाला बाग के गेट से होते हुए सहारनपुर चौक स्थित श्री पृथ्वी नाथ मन्दिर पर हनुमान चालीसा करने के साथ सम्पन होगी।
आपसे कर्बद्ध प्राथना है कि इस शान्ति मार्च की कवरेज़ हेतु अपने फोटो ग्राफर को भी भेजने की कृपा करें । धन्यवाद ।
सादर: अखाड़ा व मन्दिर बचाओ संघर्ष समिति , माता वाला बाग़ देहरादून । 9219071236