उत्तराखंड शासन ने मंगलवार को 6 IAS और 3 PCS अधिकारियों के किए तबादले, पर्वतीय जिलों अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और पौड़ी के संयुक्त मजिस्ट्रेट भी बदले – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड शासन ने मंगलवार को 6 IAS और 3 PCS अधिकारियों के किए तबादले, पर्वतीय जिलों अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और पौड़ी के संयुक्त मजिस्ट्रेट भी बदले

देहरादून

उत्तराखंड शासन ने प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक लिस्ट जारी की है।

मंगलवार को 6 आईएएस और 3 PCS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। पर्वतीय जिलों में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और पौड़ी के संयुक्त मजिस्ट्रेट बदले गए है। कहीं वेटिंग में बैठे आईएएस अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है।

जारी की गई लिस्ट के अनुसार आईएएस अनामिका को देहरादून का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है। आईएएस आशीष मिश्रा संयुक्त मजिस्ट्रेट हरिद्वार बने हैं।

चकराता उप जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे योगेश मेहरा को उप जिलाधिकारी डोईवाला बनाया गया है।

अपर्णा ढौंडियाल को डोईवाला से चकराता उपजिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है

जबकि गौरी प्रभात को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद से पदच्युत करते हुए कालसी उप जिलाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.