देहरादून/ नैनीताल
उत्तराखंड हाईकोर्ट को जल्द ही नया मुख्य न्यायाधीश मिलने वाला है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता के नाम की सिफारिश की है। जिसे उत्तराखंड हाईकोर्ट का अगला चीफ जस्टिस बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है।
नई दिल्ली में कॉलेजियम की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत ने की। जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता के नाम पर मुहर लगाई गई। कॉलेजियम का मानना है कि उनके अनुभव और वरिष्ठता से उत्तराखंड हाईकोर्ट को मजबूत नेतृत्व मिलेगा।
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने जस्टिस मनोज गुप्ता को उत्तराखंड हाईकोर्ट का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की संस्तुति कर दी है।
बताते चलें कि वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जी.नरेंद्र अगले वर्ष आगामी जनवरी माह में सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसके बाद जस्टिस मनोज गुप्ता को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने जा रही है।
हालांकि जस्टिस मनोज गुप्ता वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं और उनको न्यायिक क्षेत्र में लंबे अनुभव, सशक्त निर्णयों और प्रशासनिक दक्षता के लिए जाना जाता है। उनकी नियुक्ति से उत्तराखंड हाईकोर्ट में न्यायिक कार्यों को और अधिक त्वरित गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।