विजिलेंस की टीम ने पेशकार को किसान से 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, मांगी थी 25 हजार की रिश्वत पहुंच गया जेल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

विजिलेंस की टीम ने पेशकार को किसान से 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, मांगी थी 25 हजार की रिश्वत पहुंच गया जेल

देहरादून/हरिद्वार

सोमवार को हरिद्वार जनपद के तहसील रुड़की में सतर्कता अधिष्ठान उत्तराखंड की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील कार्यालय में तैनात पेशकार रोहित को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

ये कार्रवाई सतर्कता अधिष्ठान देहरादून सेक्टर की ट्रैप टीम ने स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में की शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान की टोल फ्री हेल्पलाइन 1064 पर दर्ज शिकायत में बताया कि उसकी कृषि भूमि से संबंधित को न्यायालय ने एक पक्षीय आदेश था। जिसके विरुद्ध 21 अप्रैल 2025 को रिस्टोरेशन के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था। आरोप है कि इस पत्रावली पर कार्यवाही कराने के एवज में पेशकार रोहित ने 25,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

सतर्कता टीम ने शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप बिछाया और 19 मई को रोहित पुत्र रामपाल सिंह, निवासी मकान संख्या 273, ग्राम कस्बा रुड़की, जनपद हरिद्वार को 10 हजार रुपये की रिश्वत गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान की टीम द्वारा आरोपी के आवास सहित अन्य ठिकानों पर संपत्ति की जांच-पड़ताल की जा रही है। सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम की इस सफलता की सराहना करते हुए टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। सतर्कता अधिष्ठान ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करता है, रिश्वत की मांग करता है या आय से अधिक संपत्ति अर्जित करता है, तो वे टोल फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर तुरंत सूचना दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.