पिंजरे में वन विभाग द्वारा कैद लेपर्ड को ग्रामीणों ने जिंदा जलाया, प्रधान समेत 150 लोगो पर मुकद्दमा दर्ज – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पिंजरे में वन विभाग द्वारा कैद लेपर्ड को ग्रामीणों ने जिंदा जलाया, प्रधान समेत 150 लोगो पर मुकद्दमा दर्ज

देहरादून/पौड़ी गढ़वाल

कुछ दिन पूर्व गुलदार द्वारा एक महिला को मार देने के बाद ग्रामीणों द्वारा गुलदार को वन कर्मियों से छुड़ाकर आग लगा दी थी जिससे गुलदार की मौत हो गई।

मंगलवार 24 मई को वन दरोगा सतीशचंद्र बुआखाल अनुभाग नागदेव रेंज पौड़ी ने थाने पर तहरीर देकर ग्राम प्रधान अनिल कुमार ग्रामसभा सपलोडी सहित आस-पास के गांव सरणा, कुलमोरी के करीब 150 लोगो के शिकायत दर्ज कराई। मामला ग्राम सपलोडी मैं कुछ दिन पूर्व गुलदार द्वारा एक महिला को मार देने के उपरांत ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग द्वारा उक्त गुलदार को पकड़ने हेतु पिंजरा लगाया गया था ।

मंगलवार प्रातः पिंजरे में गुलदार फंस गया। जब वन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी पिंजरे में फंसे गुलदार को मौके से रेंज कार्यालय नागदेव ले जाने के लिए ला रहे थे तो ग्राम प्रधान अनिल कुमार ग्रामसभा सपलोडी द्वारा आस-पास के गांव सरणा, कुलमोरी के करीब 150 पुरुष महिलाओं को एकत्रित कर उक्त पिंजरे में बंद गुलजार को वन विभाग के कर्मचारियों से धक्का-मुक्की कर, छीन कर पिंजरे के ऊपर घास डालकर व पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

जिससे गुलदार की मौके पर जलने से मौत हो गई। तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार, देवेंद्र, हरि सिंह रावत, सरिता देवी, विक्रम सिंह व कैलाश देवी तथा अज्ञात ग्राम सपलोडी, ग्राम सरणा व ग्राम कलमोरी के विरुद्ध एक राय होकर सरकारी कार्य में बाधा, वन कर्मियों पर हमला कर पिंजरे को छीन कर आग लगाकर गुलदार को मार देने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया । मामले की जांच प्रभारी पुलिस चौकी पाबौ उपनिरीक्षक दीपक पवार द्वारा की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.