लोकसभा चुनाव का विरोध कर रहे ग्राम लोहारी के ग्रामीणों का विरोध हुआ खत्म,सर्वसम्मति से ली मतदान करने की शपथ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

लोकसभा चुनाव का विरोध कर रहे ग्राम लोहारी के ग्रामीणों का विरोध हुआ खत्म,सर्वसम्मति से ली मतदान करने की शपथ

देहरादून

मुख्य विकास अधिकारी देहरादून के निर्देशन में स्वीप टीम के द्वारा चकराता विधान सभा के अन्तर्गत ग्राम लोहारी का भ्रमण कर बैठक आयोजित की गयी।

बैठक की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार द्वारा की गयी। ग्रामवासी ग्राम लोहारी के डूब क्षेत्र में आने के कारण, ग्राम के समीप ही पूर्ण स्थापन की मांग कर रहे थे। ग्रामवासियों का कहना था कि यदि हमारी मांग नही मानी जाती है तो हम लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 का बहिष्कार करेगें। ग्रामवासियों द्वारा उनकी समस्याओं के विषय में विचार-विमर्श होने के उपरान्त चुनाव बहिष्कार की घोषणा सर्वसम्मति से वापस ले ली गयी एवं सभी को मतदान करने हेतु शपथ दिलवायी गयी।

बैठक मे उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के मनमोहन बलोदी, मनोहर लाल अजुवाल तहसीलदार चकराता,  पी0के0 वर्मा परि0 प्र0(अनुश्रवण) एवं संदीप बिडालिया परि0 प्र0(वित्त) जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के साथ ग्रामवासी  भाव सिंह तोमर, महेश तोमर एवं  नरेश चौहान इत्यादि उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.