देहरादून/पौड़ी
जिला अधिकारी ने शराब की दुकान बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
डीएम द्वारा दिए गए आदेश के तहत आगामी 14 अप्रैल को पौड़ी जनपद के सभी मदिरा की दुकानें बंद रहने के निर्देश हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को जनपद में समस्त मदिरा की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने समस्त उपजिलाधिकारियों व आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिये हैं कि जनपद के अंतर्गत संचालित समस्त विदेशी मदिरा दुकानें, गोदाम, बीयर गोदाम, सैन्य कैंटीन, बॉटलिंग प्लांट सहित अन्य मदिरा की दुकानें एवं गोदाम पूर्ण रूप से बंद रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सभी दुकानों में निरंतर रूप से निगरानी बनाए रखी जाए।