देहरादून
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते राज्य में जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 18 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आपदा की आशंका को देखते हुए उत्तरकाशी, चमोली गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल जिलों में 7 अगस्त 2025 (कल) को सभी शासकीय, अशासकीय और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
जिला प्रशासन की ओर से यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और संभावित आपदाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। संबंधित जिलों के अधिकारियों ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने दें और मौसम से संबंधित सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।