टिहरी में घटी गुलदार द्वारा बच्चे पर हमले की घटी तीसरी घटना,13 वर्षीय बच्ची का शव जंगल से हुआ बरामद, दहशतज़दा ग्रामीणों में आक्रोश – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

टिहरी में घटी गुलदार द्वारा बच्चे पर हमले की घटी तीसरी घटना,13 वर्षीय बच्ची का शव जंगल से हुआ बरामद, दहशतज़दा ग्रामीणों में आक्रोश

देहरादून/टिहरी

उत्तराखंड के पर्वतीय जनपद टिहरी के भिलंगना ब्लॉक से गुलदार ने बच्ची को निवाला बनाया ग्रामीणों ने उसका शव बरामद कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलंगना ब्लॉक तिहरे गढ़वाल के महर गांव में वीरेंद्र कैंत्यूरा की 13 साल की बेटी साक्षी को गुलदार ने उस समय जबड़े मे भींच लिया जब वह गांव की कितने की दुकान से घर का सामान लेकर लौट रही थी।

घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है जब दिन के समय लगभग 4.30 बजे बच्ची साक्षी गांव की दुकान से अपने घर लौट रही थी।

इस दौरान अचानक गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे घसीटकर जंगल की ओर ले गया।

ग्रामीणों और परिवार को पता चलने पर बच्ची की तुरंत खोजबीन शुरू की गई और वन विभाग को सूचना दी गई।

इसके बाद गांव वालो को बच्ची का शव घर से लगभग 50 मीटर दूर जंगल से बरामद हुआ। इस दर्दभरी घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग सहमे हुए हैं।

बताते चलें कि आबादी क्षेत्र में गुलदार के हमलों की यह पहली घटना नहीं है। पिछले तीन महीनों में ही इस क्षेत्र में गुलदार ने तीन बच्चों को अपना शिकार बनाया है। जिससे इन घटनाओं से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों और महिलाओं का अकेले घर से बाहर निकलना अब बहुत मुश्किल हो गया है जो कि बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है।

ग्रामीणों का वन विभाग की लापरवाही पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वन विभाग को कई बार गुलदार की सक्रियता की जानकारी समय से दे दी गई थी। परंतु विभाग भी भी निष्क्रिय नजर आ रहा है।

हालांकि वन विभाग का कहना है कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं और क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है। इसके अलावा, वन्यजीव विशेषज्ञों की टीम को भी बुलाया गया है और गाँव मे शूटर तैनात किये गए हैं। लेकिन इन दुर्घटनाओं को लेकर दुर्भाग्य पूर्ण ही कहा जायेगा जहां 3 मौसम बच्चों को गुलदार ने आना शिकार बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.