देहरादून
उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी टीम को और अधिक ताकत देना चाहते हैं ताकि जनता जनार्दन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके। सरकार और जनता के बीच किसी प्रकार की संवादहीनता न होने पाए।
इसके लिए तीन और लोक सम्पर्क अधिकारियों (पीआरओ) की नियुक्ति की गई है।
कार्मिक विभाग ने इसके लिए सोमवार को आदेश जारी कर दिए । इससे पहले भी एक ओएसडी समेत तीन पीआरओ की तैनातीहो चुकी हैं।
आम जनता के काम जल्द से जल्द निपटे, इसके लिए पीआरओ रखे जा रहे हैं,ताकि जनता और सरकार के बीच बेहतर संवाद स्थापित हो सके,और सरकार की सकारात्मक छवि आमजनता के बीच बनी रहे।