नैनीताल हाईकोर्ट में तीन नए न्यायाधीश नियुक्त,अब कुल मुख्य न्यायाधीश समेत हुए आठ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

नैनीताल हाईकोर्ट में तीन नए न्यायाधीश नियुक्त,अब कुल मुख्य न्यायाधीश समेत हुए आठ

देहरादून/नैनीताल

उत्तराखंड उच्च न्यायालय में केन्द्र सरकार की तरफ से तीन नए न्यायाधीशों को नियुक्त किया गया है।

शुक्रवार को नव न्यायाधीशो की नियुक्ति पर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा शपथ दिलवाई गई।

केन्द्र सरकार के विशेष सचिव राजेन्द्र कश्यप की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार अधिवक्ता राकेश थपलियाल, अधिवक्ता पंकज पुरोहित के अलावा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारतीय शर्मा को बतौर न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

तीनों की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण की तिथि से मानी जायेगी। इस प्रकार उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश समेत अब न्यायाधीशों की संख्या आठ हो गयी है।

नव नियुक्त न्यायाधीश आज शुक्रवार को पद की शपथ ले ली है । मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी नव नियुक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलवायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.