डोईवाला कुआंवाला हाइवे पर हुए तीन कारो की टक्कर के दौरान हुए भीषण सड़क हादसे में एक बच्ची समेत तीन लोगो की मौत,6 घायल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

डोईवाला कुआंवाला हाइवे पर हुए तीन कारो की टक्कर के दौरान हुए भीषण सड़क हादसे में एक बच्ची समेत तीन लोगो की मौत,6 घायल

देहरादून

बुधवार को सुबह कुंआवाला डोईवाला मार्ग पर दर्दनाक कार हादसे में तीन लोगो कि मौत हो गयी।

तेज गति से डोईवाला की ओर से आ रही ईको स्पोर्ट्स कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद विपरीत दिशा वाली सड़क पर जा पहुंची। इस दौरान दून से डोईवाला की तरफ जा रहे मारुति ईको और आल्टो कार ईको स्पोर्ट्स से टकरा गई।

भीषण हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है।

थाना डोईवाला से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार प्रातः लगभग 6 बजे थाने को सूचना प्राप्त हुई कि कुँआवाला क्षेत्र में दड़ेश्वर मन्दिर से पहले वाहन वाहन संख्या कार संख्या UK07BQ7778, Uk13TA1565 और UK06AC 6499 की आपस में जबरदस्त रूप से आपस में टकरा गए। वाहन सवार व्यक्तियों को गम्भीर चोटे आयी है। उक्त सूचना पर थाना डोईवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया। मौके से पुलिस द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा 03 घायलों कोे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह डोईवाला की तरफ से आ रही इको स्पोटर्स कार असंतुलित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ देहरादून से डोईवाला की ओर जा रहे 02 वाहनों मारूती इको वाहन तथा आल्टो 800 कार से टकरा गई थी। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

नाम/पता मृतक..

1- गौरव कन्वासी पुत्र खुशाल सिंह, निवासी नागपुर पटटी दुर्गा धार, जिला रूद्रप्रयाग, उम्र 32 वर्ष

2- भुवनेश्वरी देवी पत्नी महादेव पुरोहित, निवासी ग्राम कुहेली, पोस्ट कुरूक्षण, जिला रूद्रप्रयाग,उम्र 30 वर्ष

3- गौरी पुत्री महादेव पुरोहित, निवासी उपरोक्त, उम्र 05 वर्ष।

नाम/पता घायल…

1- जसमती देवी पत्नी चन्द्रसिंह नेगी, निवासी बालावाला, देहरादून उम्र 76 वर्ष

2- दिव्यांश नेगी पुत्र रविन्द्र नेगी, निवासी, बालावाला देहरादून, उम्र 07 वर्ष

3- मनोज पुत्र शिवराज सिंह, निवासी सेलाकुई, देहरादून, उम्र 31 वर्ष

4- बुद्विराम पुत्र केवल राम निवासी तिलवाडा, रूद्रप्रयाग, उम्र 78 वर्ष

5- आमिर पुत्र अजहर अली, निवासी प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 24 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published.