आज हम पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को नई शिक्षा के माध्यम से साकार करने के युग में प्रवेश कर दुनियाभर में सबसे ताकतवर एवं सुदृढ अर्थव्यवस्था वाले भारत का निमार्ण करने की दहलीज पर खड़े हैं…एमपी निशंक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आज हम पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को नई शिक्षा के माध्यम से साकार करने के युग में प्रवेश कर दुनियाभर में सबसे ताकतवर एवं सुदृढ अर्थव्यवस्था वाले भारत का निमार्ण करने की दहलीज पर खड़े हैं…एमपी निशंक

देहरादून

 

केंद्रीय विद्यालय ओएलएफ रायपुर में सोमवार को हरिद्वार सांसद पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया।

 

लोकार्पण कार्यक्रम में अभिभावकों , शिक्षकों एवं अथितियों को संबोधित करते हुए डॉ निशंक ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित आज के कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि शिक्षा में अभिभावकों की भूमिका नवाचार के लक्ष्य को पूरा कर आजादी के अमृतमहोत्सव के अवसर पर विकसित भारत की नींव रखने में कारगर सिद्ध होगी , उन्होंने कहा हम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के परमाणु शक्ति राष्ट्र की कल्पना के साथ आज माननीय मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को नई शिक्षा के माध्यम से साकार करने के युग में प्रवेश कर दुनियाभर में सबसे ताकतवर एवं सुदृढ अर्थव्यवस्था वाले भारत का निमार्ण करने की दहलीज पर खड़े हैं।

 

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य रचना देव ने कहा कि आज हमारा विद्यालय अभिभावक- शिक्षक एवं छात्र सहभागिता के द्वारा सीखने की विधि को और सरल एवं रोचक बनाने में लगा है , स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के दादा-दादी ,नाना-नानी एवं माता पिता के सहयोग से शिक्षा के सरलीकरण पर ध्यान दिया जा रहा है और काफी टेबल बुक के माध्यम से स्कूल में स्थित सभी आधारभूत सुविधाओं को एक सूत्र में पिरोकर आमजनमानस तक पहुंचाने का प्रयास विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया है।

 

सहायक आयुक्त सुकृती रेवानी ने आज के आयोजन की तारीफ करते हुए कहा की यह हमारा सौभाग्य है कि नई शिक्षा नीति को देश में लागू करने वाले देश के पहले शिक्षा मंत्री डॉ निशंक आज हम लोगों के बीच है।

 

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष महाप्रबंधक ओएलएफ आर के सिन्हा ने कहा नई शिक्षा नीति बच्चों को जीवन जीने की और उसे हर क्षेत्र में साकार करने की कला सिखाती है यही आज के भारत की जरूरत है।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अभिभावकों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर किया , इस अवसर पर छोटे बच्चों एवं शिक्षकों ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए !

 

कार्यक्रम में अभिभावक रूपमणि कौशिक , मुकेश नोटियाल, श्रीमती मुकेश हटवाल, उपस्तिथि थे कार्यक्रम का संचालन शांति तिवारी ने किया। अंत में शिक्षक डी पी थपलियाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभा का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *