दुखद..32 वर्षीय युवक रिसपना के तेज बहाव की चपेट में आकर हुआ लापता कई किलोमीटर खाक छान चुकी SDRF की टीम – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दुखद..32 वर्षीय युवक रिसपना के तेज बहाव की चपेट में आकर हुआ लापता कई किलोमीटर खाक छान चुकी SDRF की टीम

देहरादून

मंगलवार दोपहर देहरादून के रायपुर क्षेत्र में रिस्पना और दुल्हनी में अचानक बढ़े जलस्तर से 32 वर्षीय रोहित गोयल तेज पानी की चपेट में आने से बह गया।

जानकारी के अनुसार SDRF को जानकारी मिली कि रायपुर क्षेत्रान्तर्गत शांति विहार में एक युवक नाले के पानी को पार करते समय अचानक तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया है। जिसकी सूचना मिलते ही SDRF टीम रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर उफनते नाले के आसपास के सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया। बताया गया कि भगत सिंह कॉलोनी के पास कुछ लोगो ने उसको बहते हुए जरूर देखा था। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार युवक हाथ पांव मार रहा था।परंतु किसी की हिम्मत नहीं हुई। उसको बचाने की। मोहनी रोड केआसपास भी पुल के नीचे से लेकर काफी दूर तक एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च करती रही।

बताते चलें कि कुछ साल पहले भी रायपुर रोड पर आए तेज बहाब में फंसकर एक अधिवक्ता अपनी बाइक समेत इसी पानी के तेज बहाव में डूब गए थे। जिनका शव कई दिन बाद दूधली में मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *