दर्दनाक..चालक समेत 7 लोगों को देहरादून से उत्तरकाशी बड़कोट जा रहे वाहन मैक्स पर बारिश के चलते गिरा पेड़,एक सवारी अरविंद(48) की मौत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दर्दनाक..चालक समेत 7 लोगों को देहरादून से उत्तरकाशी बड़कोट जा रहे वाहन मैक्स पर बारिश के चलते गिरा पेड़,एक सवारी अरविंद(48) की मौत

देहरादून

देहरादून की चकराता रोड पर भवानी बालिका इंटर कॉलेज के निकट मैक्स गाड़ी के ऊपर सड़क किनारे खड़ा पेड़ गिर जाने हादसा हो गया। सूचना पर थाना बसंतविहार से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा। आंधी बारिश के चलते मौके पर एक मैक्स वाहन संख्या UK 09TA-0433, जो देहरादून से बड़कोट उत्तरकाशी सवारी लेकर जा रहा था, बल्लूपुर फ्लाई ओवर के निकट भवानी बालिका इंटर कॉलेज के पास गाड़ी के ऊपर सड़क किनारे खड़ा एक बड़ा पेड़ गिर गया। जिसके चलते वाहन में चालक महावीर सिंह रावत पुत्र बच्चन सिंह रावत निवासी गढ़ कराल देवल उत्तरकाशी के अलावा 6 अन्य सवारियां बैठी थी, उक्त दुर्घटना में बीच वाली सीट में बैठे अरविंद पाल पुत्र प्रेमलाल उम्र 48 वर्ष निवासी उत्तरकाशी को गंभीर तथा एक अन्य सवारी को मामूली चोट आई, जिनको 108 के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा अरविंद लाल पुत्र प्रेमलाल को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

वाहन में सवार अन्य किसी भी सवारी को किसी प्रकार की चोट नही आई। क्षतिग्रस्त वाहन को सुरक्षा की दृष्टिगत थाना परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.